• November 16, 2023

Health Care Tips: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए मीट और अंडे का बेस्ट विकल्प है ये शाकाहारी फूड !

Health Care Tips: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए मीट और अंडे का बेस्ट विकल्प है ये शाकाहारी फूड !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि प्रोटीन की कमी होने पर कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नॉनवेज खाने वाले लोग तो प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए अंडे और मीट आदि कई चीजों का सेवन कर लेते हैं लेकिन समस्या शाकाहारी लोगों के साथ होती है जो हमेशा इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए वो किस फूड का सेवन करें। ऐसे में आज इस लेकर माध्यम से आपको बताने वाले हैं सोयाबीन के फायदे के बारे में इसको आप अपनी डाइट में शामिल के कई तरह की बीमारियों से राहत पा सकते हैं इसके अलावा शरीर में प्रोटीन की कमी को भी पूरा कर सकते हैं क्योंकि सोयाबीन में दूध और एंड तथा मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है इसके अलावा इसमें और भी कहीं पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के अलावा कई तरह की बीमारियों से बचाने में कारगर होते हैं। आइए जानते है विस्तार से –

* शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेस्ट सोर्स है सोयाबीन:

देखा जाता है कि प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए मांसाहारी लोग एंड और मछली तथा मीट आदि का सेवन करते हैं लेकिन जो लोग सरकारी होते हैं वह प्रोटीन रिच फूड की तलाश में रहते हैं ऐसे में सोयाबीन उनके लिए बहुत ही बेस्ट विकल्प साबित होता है क्योंकि इसमें दूध और अंडे तथा मांस से भी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि सोयाबीन का सेवन शरीर की कहानी जरूर को पूरा करने के अलावा कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी कारगर होता है। इसके अलावा सोयाबीन का सेवन शारीरिक विकास और त्वचा संबंधित समस्याओं तथा बालों की समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करता है।

* सोयाबीन के सेवन से मिलने वाले फायदे :

1. सोयाबीन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण हमारे शरीर को कई तरह के कैंसर से बचाने में मददगार होते हैं।
2. सोयाबीन का सेवन हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है क्योंकि इसमें पाया जाने वाले पोषक तत्व हमारी हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं।
3. सोयाबीन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे मेटाबॉलिक सिस्टम को दुरुस्त रखता है।
4. सोयाबीन का सेवन हमारी कोशिकाओं के विकास तथा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करने में भी मदद करता है।
5. सोयाबीन का सेवन मानसिक संतुलन को बेहतर बनाकर दिमाग को तेज और फ्रेश करने का काम करता है।
6. इसके अलावा सोयाबीन का सेवन दिल से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

 106 total views,  2 views today

Spread the love