- September 20, 2022
IND vs AUS: कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच से पहले 30 मिनट तक किया गेंदबाजी का अभ्यास
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया (Australia Vs India) के साथ 3 मैचाें की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया को छठे या सातवें गेंदबाज की कमी महसूस हो सकता है। हालांकि ऐसा कम ही होता दिखाई दे रहा है क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के छठे या सातवें गेंदबाज की कमी काे दूर सकते हैं।
Look who’s opening bowling tomorrow ? #IndvsAus @imVkohli @BCCI #viratkohli #virat #kohli #cricket #fans #TeamIndia #India pic.twitter.com/bR2W9mqZD9
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 19, 2022
बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को हाेने वाले पहले टी20 मैच की पूर्वसंध्या पर जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा स्टेडियम (IS Brindra Stadium) में करीब 30 मिनट तक गेंदबाजी का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने क्रॉस लेग एक्शन के साथ गेंदबाजी की। विराट कोहली (Virat Kohli) के इस अभ्यास के साथ बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
399 total views, 2 views today