• July 15, 2022

IND vs ENG 2nd ODI: चहल ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

IND vs ENG 2nd ODI: चहल ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में आयोजित दूसरे वनडे मुकाबले में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी का जादू देखने को मिला. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 10 ओवर्स के अपने स्पैल में 47 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली के विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)ने अपनी इस शानदार बॉलिंग के दौरान एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर एक वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पहले लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में भारत के लिए बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन दिग्गज खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) ने किया था. अमरनाथ जिन्होंने 1983 में इस मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी एलीट पैनल का हिस्सा हैं, जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे.

लॉर्ड्स में भारतीय बॉलर्स का बेस्ट प्रदर्शन (ODI)

4/47 – युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

3/12 – मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath)

3/26 – आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

3/28 – हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

 

 538 total views,  2 views today

Spread the love