- September 15, 2022
IND vs PAK T20 WC: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज, सामने आई ये बड़ी अपडेट
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा. भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच इस महामुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर फैंस में मायूसी छा जाएगी.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच ICC टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरूवार को यह जानकारी दी है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले सुपर 12 मैच के सभी टिकट कुछ मिनटों में ही बिक गए जबकि अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट बिक्री के लिए रखे जाने के कुछ मिनटों में ही बिक गए.
352 total views, 2 views today