• July 21, 2022

IND vs WI Series: बारिश के बीच इस तरह प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया VIDEO

IND vs WI Series: बारिश के बीच इस तरह प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंच गई है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. टीम इंडिया की प्रैक्टिस का वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन शहर में जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में टीम इंडिया वहां क्विंस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में इंडोर नेट प्रैक्टिस कर रही है.

 

BCCI ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि टीम इंडिया वनडे में नंबर-1 बनने की तैयारी में जुट गया है. दरअसल, ICC रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया 109 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. जबकि न्यूजीलैंड (128) पहले और इंग्लैंड टीम (121) दूसरे नंबर पर है. इस तरह भारतीय टीम अब नंबर-1 वनडे टीम बनने के मिशन पर है.बता दें कि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी 36 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है. जबकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उपकप्तान बनाया गया. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 22 जुलाई से करना है. इस दिन सीरीज का पहला वनडे मैच होगा.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज

पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 414 total views,  2 views today

Spread the love