- July 13, 2022
ICC ODI Rankings में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, फिर हासिल की यह कुर्सी

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने मंगलवार को द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जोरदार जीत के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से मिली व्यापक जीत के बाद भारत ICC ODI टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जलवा देखने को मिला. वनडे रैंकिंग में अब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉप पर और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर बनी हुई है.
A big change on the latest @MRFWorldwide ICC ODI Team Rankings 📈#ENGvINDhttps://t.co/H3XUOTyRe5
— ICC (@ICC) July 13, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार 12 जुलाई को अपडेट हुई ताज़ा रैंकिंग में टीम इंडिया की 108 रेटिंग्स हैं, जबकि पाकिस्तान की 106 रेटिंग्स हो गई हैं. मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 110 रन ही बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके. भारत ने 111 रनों का टारगेट 19वें ओवर में ही पा लिया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 76 रन भी शामिल हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जोड़ी के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी हुई जो दोनों के बीच हुई 18वीं शतकीय साझेदारी थी.
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़
• पहला वनडे- भारत 10 विकेट से जीता
• दूसरा वनडे- 14 जुलाई
• तीसरा वनडे- 17 जुलाई
339 total views, 2 views today