• August 12, 2022

भारत vs जिम्बाब्वे: यहां जानें पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

भारत vs जिम्बाब्वे: यहां जानें पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से पहले टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए है। इस दौरे पर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी होगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। बात भारतीय स्क्वॉड की करें तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम का कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नियुक्त किया गया था, मगर गुरुवार (11 अगस्त) को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उप-कप्तान बनाया गया है। आइए इस दौरे के शेड्यूल, मैच टाइमिंग और दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं-

भारत का जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल-

पहला वनडे – 18 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच
तीसरा वनडे – 22 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच

भारत और जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

भारतीय टीम – केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे टीम – बर्ल रयान, चकबवा रेगिस (कप्तान), चिवांगा तनाका, इवांस ब्रैडली, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, कैटानो ताकुदज़वानाशे, मदांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदिवानाशे, मसारा जॉन, मुनयोंगा टोनी, नगारवा रिचर्ड, न्याउची वक्टिर, रजा सिकंदर, शुंभा मल्टिन, तिरिपानो डोनाल्ड

भारत के जिम्बाब्वे दौरे का लुत्फ भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। सीरीज के तीनों मुकाबले फैंस को सोनी नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे। वहीं मोबाइल या टैबलेट पर भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज को देखने के लिए सोनी लिव ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 373 total views,  2 views today

Spread the love