- May 9, 2022
IPL 2022: ऋषभ पंत की बल्लेबाजी देख झूम उठीं गर्लफ्रेंड, वायरल हुआ रिएक्शन; VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) हर मैच में उन्हें सपोर्ट करते हुए मैदान पर दिखाई दे रही हैं. रविवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच में भी ईशा नेगी (Isha Negi) मैदान में पहुंचीं. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को करारी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली को बड़े अंतर से हराया और उसकी प्लेऑफ में जाने का राह को मुश्किल कर दिया है. मैच के दौरान कप्तान ऋषभ पंत बेहतरीन टच में दिख रहे थे, लेकिन जब वह क्लीन बोल्ड हुए तब खुद को यकीन नहीं दिला पाए.
— Addicric (@addicric) May 8, 2022
मोइन अली की फिरकी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद वह क्रीज़ पर कुछ देर तक निराश खड़े रहे और पवेलियन की ओर गए ही नहीं. कुछ देर बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) धीरे-धीरे पवेलियन की ओर आगे बढ़े. इस बीच टीवी स्क्रीन पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) को भी दिखाया गया, जो ऋषभ पंत के क्लीन बोल्ड होने पर दंग रह गई थीं. ईशा नेगी (Isha Negi) विकेट गिरने के बाद निराश थीं और कुछ देर तक ऐसे ही बैठी रहीं.
आउट होने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहतरीन टच में दिख रहे थे और लगातार रन बरसा रहे थे. ऋषभ पंत ने 11 मैच में 21 रनों की पारी खेली, इसमें लगातार मारे चार चौके भी शामिल रहे. जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार रन बना रहे थे, तब ईशा नेगी (Isha Negi) ने उनके लिए खूब तालियां बजाईं.
712 total views, 2 views today