- May 25, 2022
IPL 2022: मिलर के विस्फोट से फाइनल में गुजरात, लेकिन अब मांग रहे माफी

स्पोर्ट्स डेस्क। पहली बार आईपीएल (IPL 2022) में खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पहले क्वालिफायर को गुजरात ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
Sorry #RoyalsFamily 🤷♂️
— David Miller (@DavidMillerSA12) May 24, 2022
टीम की इस जीत में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने 38 गेंदों पर 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को जीत दिलाई। अपनी इस पारी से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को जीत मिलने के बाद डेविड मिलर (David Miller) ने सोशल मीडिया के माध्यम में माफी मांगी।
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 24, 2022
उन्होंने ये माफी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से मांगी है। दरअसरल मिलर पिछले दो सीजन में राजस्थान की टीम का ही हिस्सा थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘सॉरी रॉयल फैमली’। डेविड मिलर के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने प्रतिक्रिया दी है। मिलर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लिखा- दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है।
332 total views, 2 views today