- April 21, 2022
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू ने बताया अपने बच्चे का नाम, शेयर किया पोस्ट
इंटरनेट डेस्क। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) सातवें आसमान पर हैं. होना भी बनता है आखिर एक्ट्रेस के घर नन्हा मेहमान आया है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने 19 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस और उनके पति गौतम किचलू पेरेंट क्लब में शामिल होकर खुशी से झूम रहे हैं. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के बेटे के जन्म के बाद फैंस उनके बेटे की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं. वहीं, फैंस ये भी जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर काजल ने अपने लिटिल प्रिंस का क्या नाम रखा है.
लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की बहन निशा अग्रवाल (Nisha Aggarwal) ने एक्ट्रेस के बेटे का नाम रिवील कर दिया है. काजल और गौतम के बेटे का नाम Neil Kitchlu है. निशा ने अपने भांजे का नाम रिवील करते हुए एक स्वीट नोट भी लिखा है. पेरेंट क्लब में शामिल होने पर निशा ने अपनी बहन काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और जीजा गौतम को बधाई देते हुए लिखा- बीती शाम बहुत ज्यादा परफेक्ट थी. हमने अपने प्रेशियस मंचकिन का वेलकम किया, जिसने हमारी दुनिया को पहले से भी बहुत ज्यादा खूबसूरत बना दिया है.
उन्होंने आगे लिखा- खूबसूरत स्माइल…उसकी चमकती आंखों ने हमारे दिन को रौशन कर दिया है. हमारी दुनिया में नील किचलू (Neil Kitchlu) आपको पाकर हम बहुत ज्यादा खुशी महसूस कर रहे हैं.
631 total views, 2 views today