- October 13, 2022
Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ पूजा मुहूर्त हो चुका है शुरू

इंटरनेट डेस्क। पौराणिक कथा के अनुसार इंद्रप्रस्थपुर के एक ब्राह्मण की पुत्री वीरावती का विवाह एक योग्य ब्राह्मण युवक के साथ हुआ था. शादी के बाद वीरावती अपने मां के घर आई थी. यहां उसने अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखा. वीरावती ने दिनभर भूखे प्यासे रहकर व्रत किया लेकिन शाम को वो कमजोरी के चलते मूर्छित हो गई.
ज्योतिष के अनुसार आपको बता दे की करवा चौथ पर चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है. ऐसे में पूरे दिन भर व्रती को चांद निकलने का इंतजार रहता है. इस साल करवा चौथ का चांद 13 अक्टूबर को रात 8 बजकर 19 मिनट पर निकलेगा.
करवा चौथ की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए. 13 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 01 मिनट से रात 07 बजकर 15 मिनट तक पूजा की जा सकती है. महिलाओं को पूजा के लिए पूरा 1 घंटा 14 मिनट का समय मिलेगा
340 total views, 4 views today