• October 28, 2022

केजरीवाल ने PM को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र की मांग की

केजरीवाल ने PM को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र की मांग की

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने की मांग की है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की इस मांग ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

 

भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने का दावा करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा था कि देश को अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘‘हमारे देवी और देवताओं के आशीर्वाद’’ के साथ ही काफी प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा कि यह 130 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि करेंसी नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित होने चाहिए।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया, ‘‘इस मुद्दे पर जबरदस्त समर्थन मिला है। लोगों के बीच भारी उत्साह है और हर कोई तुरंत इसे लागू करवाना चाहता है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने पत्र में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और आजादी के 75 साल बाद भी वह विकासशील देशों की सूची में है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘‘एक ओर जहां सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो वहीं हमें देवताओं का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयासों का फल मिल सकें।’’

 321 total views,  2 views today

Spread the love