- August 12, 2022
कोहली Asia Cup की तैयारियों में जुटे, शेयर किया ट्रेनिंग का VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी एशिया कप (Asia Cup) टी20 टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं. कोहली पिछले तीन सप्ताह से ब्रेक पर थे. विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी आराम दिया गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) तरोताजा होकर एशिया कप में उतरेंगे. हालांकि उनकी फॉर्म पर सबकी निगाहें होंगी, जो लगभग 3 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ 28 अगस्त को करेगी.
Running Into Practice Week ?♂️ – Via @imVkohli Instagram Story ???#ViratKohli pic.twitter.com/jhiJhnZ2oD
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) August 11, 2022
बता दे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी इंस्टास्टोरी में एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह इंडोर रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई के BKC कॉम्पलेक्स में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इंग्लैंड दौरे पर हाल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रमश: 11 और 20 रन बनाए थे. मेजबान टीम के खिलाफ टी20 में भी विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म जारी रही. वह दो पारियों में सिर्फ 12 रन ही बना सके. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह 17 और 16 रन का ही योगदान दे सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 61 से ज्यादा के औसत से कुल 613 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल है. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 176 रन जुटाए हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 76.5 रहा है.
444 total views, 2 views today