- December 24, 2021
Mega Auction: आ गई IPL मेगा ऑक्शन की डेट, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीखों का इंतजार दुनिया के हर एक क्रिकेट फैन को है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की कल यानी की बुधवार को एक खबर आई थी कि BCCI 7-8 फरवरी को ऑक्शन आयोजित करेगा. लेकिन ठीक एक दिन बाद इन तारीखों में बदलाव हो गया है. अब BCCI के ही एक सोर्स ने IPL मेगा ऑक्शन की नई तारीखों के बारे में बताया है.
बता दे की हाल ही में एक नई खबर सामने आई है कि IPL मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को नहीं बल्कि 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद BCCI के किसी सोर्स ने ये बात क्लियर की है. बता दें कि ये निर्णय नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ से कंफर्म कर के ही लिया गया है. एक ही दिन में ये दूसरा मौका है जब IPL की तारीखों में बदलाव आया है.
कल पीटीआई की ओर से ये खबर सामने आई थी कि BCCI इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का आयोजन 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में करने वाला है. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी थी. यह IPL की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल IPL टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं.
517 total views, 2 views today