• December 24, 2021

MP के बाद ओमिक्रॉन के चलते UP में नाइट कर्फ्यू की वापसी, 25 दिसंबर से फिर शुरू होगी पाबंदी

MP के बाद ओमिक्रॉन के चलते UP में नाइट कर्फ्यू की वापसी, 25 दिसंबर से फिर शुरू होगी पाबंदी

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) ने UP में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का दौर लौटा दिया है। योगी सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही विवाह समारोहों में भी दो सौ से अधिक मेहमानों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने टीम-9 को आदेश दिया है कि कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की इजाजत रहेगी। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे।

बता दे की कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (Variant) को देखते हुए लखनऊ में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई थी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है। CM योगी ने अधिकारियों को ओमिक्रॉन (Omicron) के प्रति सचेत करते हुए सरकारी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या बढ़ाने और अन्‍य जरूरी उपाय करने को कहा है।

 494 total views,  4 views today

Spread the love