- July 20, 2022
पुष्पा 2 आने से पहले हो रही है पार्ट 3 की चर्चा, फिल्म के अहम किरदार ने दिया बड़ा खुलासा

मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म Pushpa The Rise साल 2021 के अंत में रीलीज हुई और 2022 की शुरूवात तक बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। पुष्पा के हुकस्टेप, श्रीवल्ली गाने और दमदार डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब भाया और फॉलो किया। सोशल मीडिया में अभी भी इसके तमाम वीडियो मौजूद हैं। जिसके बाद दर्शक Pushpa 2 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच Pushpa 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह शेखावत (IPS Bhanwar Singh Shekhawat) का रोल निभा रहे फहाद फासिल के इंटरव्यू का एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने Pushpa 3 की बात कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह शेखावत (IPS Bhanwar Singh Shekhawat) के किरदार में नज़र आए एक्टर फहाद फासिल ने पुष्पा 3 को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ‘पुष्पा’ को लेकर कहा कि- ‘जब सुकुमार सर ने मुझे पुष्पा की कहानी सुनाई थी तो उस समय ये फिल्म एक पार्ट की होने वाली थी। लेकिन पुलिस स्टेशन और सेकेंड हाफ में मेरे सीन के बाद इसे दो हिस्सों में प्लान किया गया’। आगे उन्होंने बताया कि— ‘हाल ही में जब उनसे मेरी बात हुई, तो उन्होंने मुझे पुष्पा 3 के लिए तैयार रहने के लिए कहा क्योंकि उनके पास इसे करने के लिए बहुत सारे मटेरियल्स हैं’।
Pushpa The Rise के बाद अब फैंस को Pushpa 2 का बेसब्री से इंताज़र है। Pushpa 2 में फहाद फासिल का रोल काफी बड़ा होने वाला है। जिसके बाद उनके इस बयान से लोगो के बीच Pushpa 3 को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।
286 total views, 2 views today