- December 18, 2021
मौनी रॉय की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें आई सामने, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने
मुंबई। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बाद टीवी से बॉलीवुड तक का सफर कर चुकीं मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ इस वक्त गोवा में बैचलरेट पार्टी करती देखी गईं। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। बता दे की इन तस्वीरों में आशका गोराडिया, अनुराधा खुराना, रोहिणी अय्यर, निधी कुर्दा और रुपाली काद्यान मस्ती करती हुई देखी जा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मौनी रॉय (Mouni Roy) जनवरी में अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि मौनी रॉय (Mouni Roy) अभी तक इस बारें में कुछ नहीं कहा है।
बता दे की मौनी रॉय (Mouni Roy) की बैचलरेट पार्टी की तस्वीरों को उनकी चहेती सहेली और टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से शेयर की है, जिसमें मौनी रॉय (Mouni Roy) ब्लैक ड्रेस में देखी जा सकती हैं। बता दे की मौनी रॉय (Mouni Roy) की इन तस्वीरों को देखकर लग है कि उनके चलरेट पार्टी पार्टी की थीम ब्कैक रंग हैं, क्योंकि सभी गर्ल ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं।
बता दे की आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने मौनी रॉय (Mouni Roy) की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसकी पहली फोटो में आशका, मौनी रॉय (Mouni Roy) पर प्यार लुटाती दिख रही हैं। दूसरी फोटो में सभी लड़किया ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं और मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने हाथ में ‘टू बी ब्राइड’ लिखा एक फ्लैसकार्ड ले रखी हैं। दूसरे अन्य फोटो में बीच पर मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी सभी बेस्ट फ्रेंड के साथ पोज देती दिखाई दीं। इस दौरान वह बेहद खुश लगीं।
598 total views, 2 views today