• August 13, 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स के सूरमा एथलीटों से पीएम मोदी की मुलाकात, कहा…

कॉमनवेल्थ गेम्स के सूरमा एथलीटों से पीएम मोदी की मुलाकात, कहा…

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से शनिवार को मुलाकात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि लोग भारत में अलार्म लगाकर अपने बच्चों के मुकाबले देख रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दौरान अनुभवी शरत कमल, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) समेत मेडल जीतने वाले सभी एथलीटों की जमकर सराहना की। इसके अलावा जिन्होंने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेकर भारत के लिए पदक जीता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनकी भी तारीफ की।

 

उन्होंने कहा कि बर्मिंघम का समय भारत से अलग था। इसके बावजूद लोग रात को देर तक जागकर मुकाबले देखते थे। इसके लिए अलार्म भी लगाते थे। यह दर्शाता है कि हमें आप पर कितना गर्व है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन स्वर्णिम युग की शुरुआत कर चुके हैं। खेलो इंडिया के अभियान का इसमें बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, यह साल भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। चाहे वह कॉमनवेल्थ हेम्स हो या वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप हर खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है और मैं चाहता हूं कि जो खिलाड़ी इस बार कॉमनवेल्थ में नहीं जा सके वह अगली बार के लिए तैयारी करें और जरूर वहां जाएं।

 437 total views,  6 views today

Spread the love