• August 16, 2022

राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दूसरे को दिया

राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दूसरे को दिया

स्पोर्ट्स डेस्क। राशिद खान (Rashid Khan) टी20 के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने इसे एक बार फिर साबित किया. आयरलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में (IRE vs AFG) उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. इस तरह से अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 27 रन से जीता और 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. बता दे की एक समय टीम सीरीज में 0-2 से पीछे थी. बारिश के कारण मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया था. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 132 रन बनाए. जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई.

बता दे की सीरीज का अंतिम मुकाबला कल खेला जाएगा. मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने 24 गेंद में 50 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 208 का रहा. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए. राशिद खान (Rashid Khan) 10 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा. पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्का लगाया. यानी 22 रन बाउंड्री से बनाए.

बता दे की जवाब में आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन उसके लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. जॉर्ज डाॅकरेल (George Dockrell) 27 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. पूरी टीम 11 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई.

 418 total views,  2 views today

Spread the love