- August 22, 2022
एशिया कप में मैदान पर उतरते ही ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे रोहित शर्मा
स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत इसी महीने यूएई में 27 अगस्त हो रही है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला मैच चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को दुबई में खेलने उतरेगी। इसके साथ ही अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे ही एशिया कप में टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार सात बार एशिया कप में खेलने वाले पहले क्रिकेट बन जाएंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2008 से लगातार इस टूर्नानेंट में खेलते आ रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 32 मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप के में वनडे फॉर्मेट में कुल 22 जबकि टी20 में वह 10 मैच खेल चुके हैं। हालांकि 2016 के बाद एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में बदल दिया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसे आयोजित नहीं की गई थी। वहीं एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक कुल 10 मैचे खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.10 की औसत से 311 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन का रहा है।
469 total views, 4 views today