- December 18, 2021
कार्तिक आर्यन ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा दिल्ली की सर्दी में निकल रहा धुआं
मुंबई। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है।और धीरे धीरे ठंड बढ़ती जा रही है इस ठंड का अहसास करते हुए कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो पोस्ट की है।एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शहजदा’ की शूटिंग कर रहे हैं। कार्तिक में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो विडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिल्ली की ठंड दिखा रहे हैं। उस वीडियो में उन्होंने लिखा की, ‘दिल्ली की सर्दी में धुएं निकल रहे हैं ।
इस बात की जानकारी अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर कर दी है। एक्टर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी स्टारर ‘रनवे-34’ की शूटिंग पूरी हो गई है।
इस वीडियो में अजय और बोमन फिल्म की पूरी टीम के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अजय ने लिखा, ” हम फ्लाइट के खाने को बहुत सिरियसली लेते हैं। ‘रनवे-34’-इट्स ए रैप। आप से फिल्म में मिलते हैं।” अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धारी भी लीड रोल में हैं।
675 total views, 2 views today