• February 20, 2023

दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, आवास पर चौथी बार हुआ हमला

दिल्ली में ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं, आवास पर चौथी बार हुआ हमला

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के घर पर बदमाशों ने रविवार (19 फरवरी) देर शाम पथराव कर दिया. पथराव के बाद ओवैसी के घर की खिड़कियां टूट गईं. इस घटना की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है. घर पर पथराव के बाद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया. ये घटना अशोक रोड इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई.

बता दे की सूचना के बाद अतिरिक्त DCP के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने ओवैसी के घर का दौरा किया और मौके से सबूत इकट्ठे किए. घटना के संबंध में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चारों ओर पत्थर पड़े हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके.”

बता दे की AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यह भी कहा कि उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है. उन्होंने कहा, “यह चौथी बार है जब इस तरह का हमला हुआ है… मेरे घर के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त CCTV कैमरे हैं और उन तक पहुंचा जा सकता है. दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए.

 250 total views,  4 views today

Spread the love