• September 3, 2022

AFG vs SL मुकाबले से होगा सुपर 4 का आगाज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

AFG vs SL मुकाबले से होगा सुपर 4 का आगाज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 स्टेज का आगाज आज यानि कि 3 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (Afghanistan vs Sri Lanka) मैच से होने जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच ही ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की टीम ने लंका को 105 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था।

अफगानिस्तान अपराजित रहते हुए सुपर 4 में अपनी जगह बनाई थी, वहीं श्रीलंका ने अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें सुपर 4 में नए सिरे से शुरुआत कर टॉप 2 में जगह बनाना चाहेगी ताकि 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर सके। आज दोनों टीमों की यह संभावित प्लेइंग इलेवन हो सकती है।

श्रीलंका संभावित XI: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

अफगानिस्तान संभावित XI: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (c), राशिद ख़ान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी।

 331 total views,  2 views today

Spread the love