- June 17, 2022
Swiss Bank: 2021 में स्विस बैंक में भारतीयों ने जमा कराए 30,500 करोड़, यह 14 साल में सबसे ज्यादा
नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये हो गई है। यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है। साल 2020 में यह आंकड़ा 20,700 करोड़ रुपये था। लगातार जमा राशि में दूसरे साल बढ़त देखी गई है। इसमें प्रतिभूतियों और इसी तरह के अन्य साधनों के साथ जमा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, भारतीय ग्राहकों के बचत या जमा खातों में जमा राशि दो साल की गिरावट की बाद 2021 में लगभग 4,800 करोड़ रुपये के सात साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई।
आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंकों पर 2021 के अंत तक भारतीय ग्राहकों की कुल देनदारी 383.19 करोड़ स्विस फ्रैंक है। इसमें से 60.20 करोड़ स्विस फ्रैंक ग्राहकों की जमा राशि के तौर पर हैं जबकि,122.5 करोड़ स्विस फ्रैंक अन्य बैंकों के जरिए रखे गए हैं। इसके अलावा, 30 लाख स्विस फ्रैंक न्यासों आदि के जरिए है।इन आंकड़ों में वह धन भी शामिल नहीं है जो भारतीयों, प्रवासी भारतीयों या अन्य लोगों के पास स्विस बैंकों में किसी तीसरे देश की इकाइयों के नाम पर हो सकता है। हालांकि, स्विस सरकार स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में जमा भारतीयों के धन को ‘काला धन’ नहीं मानती है। वहीं, स्विट्जरलैंड ने कहा है कि उसने टैक्स चोरी के खिलाफ लड़ाई में हमेशा सक्रिय रूप से भारत का साथ दिया है।
आंकड़ों के मुताबिक, स्विस बैंकों में ब्रिटेन का 379 अरब स्विस फ्रैंक जमा है, जो सबसे अधिक है। इसके बाद अमेरिका के ग्राहकों का स्विस बैंकों में 168 अरब स्विस फ्रैंक है। इसके मुताबिक, 100 अरब से अधिक जमा वाले ग्राहकों की लिस्ट में केवल अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं। जबकि, स्विस बैंकों में पैसा रखने वाले शीर्ष 10 देशों में सिंगापुर,वेस्टइंडीज, जर्मनी, फ्रांस, हांगकांग, नीदरलैंड, बहमास, केमन आइलैंड और साइप्रस शामिल है। इस सूची में भारत का स्थान पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बांग्लादेश और पकिस्तान जैसे देशों से पहले (44वें नंबर) पर है।
532 total views, 2 views today