- December 27, 2021
ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट टेस्ट आयोजित, मोमेंटो देकर किया सम्मानित

जयपुर। आगरा रोड पर स्थित द मार्शल क्लब में ब्लेक बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 13 स्टूडेंट्स ने भाग लिया । आत्मरक्षा के खेल ताइक्वांडो में द मार्शल क्लब के खिलाडिय़ों का हुनर ग्रैंड मास्टर असद अहमद 7 डन ब्लेक बेल्ट बंगाल ताइक्वांडो प्रेसिडेंट ओर मास्टर हुसैन अहमद, मास्टर हमजा अहमद ने परखा।
ब्लैक बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ीयों को पुरस्कृत किया गया। ग्रैंड मास्टर असद अहमद ने कोच अपसार अहमद को इस ट्रेनिग के लिए बहुत प्रोत्साहित किया । इनकी इस मेहनत को सराहा । एकेडमी के सेकेट्री शादाब खान ने सभी आए हुए मास्टर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
739 total views, 2 views today