• December 27, 2021

Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड

Weather Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड

नई दिल्ली। नए साल पर उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फ है तो मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. सर्द हवाओं के थपेड़ों के बाद हल्की बारिश ने पारे को और लुढ़का दिया है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रविवार शाम हल्की बारिश हुई जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं झारखंड-बिहार-राजस्थान-दिल्‍ली में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है.

आपको बता दे की रविवार शाम से मौसम ने अचानक करवट ली और देखते ही देखते दिल्ली-NCR में हल्की बूंदाबांदी होने लगी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे ऐसी ही हल्की हल्की बारिश का अनुमान जताया है. उधर पहाड़ों पर बर्फबारी से सारा मंजर सफेद हो गया है.

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड में जोरदार बर्फबारी हो रही है. वहीं सिक्किम और दार्जिलिंग में भी बर्फ ने मुसीबतें बढ़ा दी है. नाथूला में भारी बर्फबारी में हजारों सैलानी फंसे, जिन्हें सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. उत्तर भारत में लोगों को भारी ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने बताया कि ठंड बहुत ज़्यादा है. गाड़ी चलाने में भी दिक़्क़त हो रही है, कोहरा इतना ज़्यादा है कि गाड़ी चलाते वक़्त पास की जगह भी साफ़ नहीं दिख रही है.

 460 total views,  2 views today

Spread the love