• January 12, 2022

मुंबई में तीसरी लहर खत्‍म! लगातार कम हो रहे मामले

मुंबई में तीसरी लहर खत्‍म! लगातार कम हो रहे मामले

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus in India) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और रोजाना 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि कोविड-19 की तीसरी लहर के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है और पिछले 4 दिन से मुंबई में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार चौथे दिन मंगलवार को कोविड -19 मामलों ( corona cases in maharashtra) में गिरावट दर्ज की गई. यहां टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 28 प्रतिशत था जो गिरकर मंगलवार को 18.7 प्रतिशत हो गया.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बता दे की मुंबई में पिछले 24 घंटे में 11647 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले सोमवार को 13648 और रविवार को 19474 केस दर्ज किए गए थे.

मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट (Coronavirus Positivity Rate) में भी गिरावट आई है और यह घटकर 19 फीसदी हो गया है. मुंबई में कोविड-19 के लगातार कम हो रहे नए मामले राहत की खबर है.

 538 total views,  2 views today

Spread the love