• July 21, 2022

आपके लिए लॉन्च हुई ये नई सस्ती कार, कीमत बहुत कम!

आपके लिए लॉन्च हुई ये नई सस्ती कार, कीमत बहुत कम!

इंटरनेट डेस्क। भारतीय कार बाजार में एसयूवी (SUV) का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कभी हैचबैक कारों के लिए फेमस भारतीय कार बाजार में अब कंपनियां एक के बाद एक एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. आज बुधवार को एक तरफ सबसे बड़ी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (SUV Grand Vitara) की झलक दिखाई, तो दूसरी ओर फ्रांसीसी कंपनी स्टेलान्टिस (Stellantis) के सिट्रोएन ब्रांड (Citroen) ने अपनी नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी। फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू कर दी थी। यह SUV इंस्पायर्ड B-सेगमेंट हैचबैक है। ग्राहक इसे कंपनी के 20 La Maison phygital शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वह इसकी बिक्री देश के 90 शहरों में करेगी। इसकी डिलीवरी सीधे ग्राहकों को घर पर की जाएगी। सिट्रोन की भारतीय बाजार में दूसरी कार है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।

सिट्रोन C3 SUV के वैरिएंट कीमतें

इसके 1.2 पेट्रोल Live वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Dual Tone की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Dual Tone Vibe Pack की कीमत 6.92 लाख रुपए और 1.2 Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपए है।

SUV में 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे

सिट्रोन C3 को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें हाई-स्पेक वाला 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और कम-स्पेक वाले एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हाई स्पेक इंजन मॉडल 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबिक लो-स्पेक मॉडल 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

सिट्रोन C3 SUV के फीचर्स

सिट्रॉन C3 ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ आती है। डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं।

 641 total views,  2 views today

Spread the love