• August 1, 2022

टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी बनीं IAS अधिकारी, इस जिले में होंगी असिस्टेंट कलेक्टर

टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी बनीं IAS अधिकारी, इस जिले में होंगी असिस्टेंट कलेक्टर

इंटरनेट डेस्क। चर्चाओं में रहने वाली IAS अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) के परिवार में अब एक और अधिकारी की एंट्री हो गई है। खबर है कि उनकी छोटी बहन रिया ने भी IAS की परीक्षा पास कर ली है। खास बात है कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। फिलहाल, राजस्थान के जैसलमेर में पदस्थ टीना ने परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी।

खबर है कि रिया को भी राजस्थान के अलवर जिला दिया गया है। वह, जिले में सहायक कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी। इस उपलब्धि पर बड़ी बहन टीना डाबी (Tina Dabi) ने भी बधाई दी है। उन्होंने UPSC परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है। खास बात है कि महज 23 साल की उम्र में ही रिया ने यह कठिन परीक्षा पास की है। अब दोनों बहनें एक ही राज्य में नियुक्त होंगी।

 

बता दे की रिया ने ग्रेजुएशन राजधानी दिल्ली स्थित लेडी श्रीराम कॉलेज से किया है। ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद ही उन्होंने UPSC के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2020 में वह पहली बार इस परीक्षा में शामिल हुईं और इसे पास कर लिया।

 407 total views,  2 views today

Spread the love