• September 27, 2023

Travel Tips: बरसात के मौसम में राजस्थान की इन जगहों की खूबसूरती में लग जाते हैं चार चांद, जरूर जाए घूमने !

Travel Tips: बरसात के मौसम में राजस्थान की इन जगहों की खूबसूरती में लग जाते हैं चार चांद, जरूर जाए घूमने !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि गर्म क्षेत्र होने के बावजूद भी हमारे राजस्थान की नेचुरल ब्यूटी यहां पर आने वाली यात्रियों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करती है। बता दे कि राजस्थान में कुछ ऐसी जगह मौजूद है जिन की प्राकृतिक सुंदरता बरसात के मौसम में और ज्यादा बढ़ जाती है। इस मौसम में इन जगहों की खूबसूरती को देखने के लिए यहां पर काफी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं अगर आप भी इस बार मानसून के मौसम में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में इन जगहों को जरूर शामिल करें। आइए जानते है इन जगहों के बारे में विस्तार से –

* माउंट आबू :

आपको बता दे की राजस्थान का माउंट आबू राज्य की सबसे अट्रैक्टिव ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है इसे यहां की हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है। वैसे इस जगह में काफी हरियाली है लेकिन बरसात के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है।

* भानगढ़ का किला :

बता दें कि छोटे-छोटे पहाड़ों के बीच मौजूद भानगढ़ का किला भी बरसात के मौसम में बहुत ही खूबसूरत हो जाता है इस मौसम में यहां पर चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगते हैं। भूतिया किले के रूप में पहचान बनाए हुए इस किले की खूबसूरती बहुत ही आकर्षक है।

* जयपुर शहर :

अगर बात राजस्थान में घूमने की की जाए तो भला जयपुर शहर को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर किले सहित कई ऐतिहासिक जगह मौजूद है जिनकी खूबसूरती यहां पर आने वाले सभी लोगों को बहुत पसंद आती है।

* उदयपुर सिटी :

ऐतिहासिक इमारतों वाले उदयपुर को न सिर्फ अपने रॉयल अंदाज के लिए बल्कि यहां पर मौजूद हरियाली के लिए भी जाना जाता है। आपको बता दें कि उदयपुर में कहीं पहाड़ है जिनकी खूबसूरती बरसात के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।

 88 total views,  2 views today

Spread the love