• September 27, 2023

Travel Tips: इस बार आप घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत गांव फागू का करें प्लान, ट्रिप होगी यादगार !

Travel Tips: इस बार आप घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत गांव फागू का करें प्लान, ट्रिप होगी यादगार !

जब बात पहाड़ों पर घूमने की आती है तो सबसे पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशन का नाम ध्यान में आता है। हालांकि अब लोग इन जगहों से बोर हो चुके हैं ऐसे में अगर आप भी उन जगहों पर घूम चुके हैं और किसी नई जगह की तलाश कर रहे हैं तो आज इस लेख को जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे हिमाचल प्रदेश के और खूबसूरत गांव के बारे में। बता दें हिमाचल का फागू एक बेहद खूबसूरत गांव है। फागू ही एक ऐसी जगह है, जो आपको शांति और सुकून दोनों दे सकती है। जानकारी के लिए बता फागू शिमला से 18 किमी दूर मौजूद है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इस फागू गांव के बारे में विस्तार से –

* फागू जाने का सबसे अच्छा समय :

वैसे तो फागू पूरे साल घूमने लायक जगह है। और यहां पर किसी भी महीने आप घूमने के लिए जा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए आप इस जगह पर जा सकते है। अगर आप स्नोफॉल देखने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो जनवरी से मार्च का महीना यहां जाने का सबसे अच्छा समय है।

* किस तरह से पहुंचे फागू :

आपको बता दे की फागू के सबसे पास हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है। यह इस जगह से 146 किलोमीटर की दूरी पर है यह हवाई अड्डा भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली से चंडीगढ़ और कालका तक ट्रेनें चलती हैं, जहां से आप बस या टैक्सी ले सकते हैं। या फिर आप फागू तक अपने वाहन से भी जा सकते हैं, चाहें तो शिमला या कुफरी से टैक्सी ले सकते हैं।

* यह पर इन चीज़ों का जरूर उठाए लुफ्त :

हिमाचल प्रदेश के इस फागू गांव में आप उगते या डूबते सूरज खूबसूरत नजारों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं इसके अलावा अगर आप फागू में हैं तो छराबरा गांव जाएं। आपको नेचर फोटोग्राफी का शौक है, तो यह जगह आपको बहुत ही पसंद आने वाली है। यह पर सेब और आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इसलिए एक बार इन बगानों में सैर जरूर करें।

 110 total views,  2 views today

Spread the love