• September 27, 2023

Hair Care Tips: घुंघराले बालों की देखभाल करना होता है मुश्किल, गर्मियों में देखभाल के लिए इन टिप्स को करें फॉलो !

Hair Care Tips: घुंघराले बालों की देखभाल करना होता है मुश्किल, गर्मियों में देखभाल के लिए इन टिप्स को करें फॉलो !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में घुंघराले बालों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है क्योंकि इस मौसम में बाल कमजोर और नाजुक होने लगते हैं इनकी ठीक तरह से देखभाल ना की जाए तो बाल फ्रिजी हो जाते हैं. बालों को मॉइश्चराइजर भी खत्म हो जाता है ऐसे में अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं और आप अपने बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पड़े क्योंकि इस टिप्स जिनको फॉलो करके आप गर्मियों के मौसम में भी अपने बालों को हेल्दी रख सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इसके बारे में विस्तार से –

* केमिकल फ्री शैंपू का करें इस्तेमाल :

हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि कई बार गलत शैंपू का इस्तेमाल हमारे बालों के नेचुरल ऑयल को पूरी तरह खत्म कर देता है इसलिए बालों के लिए हमेशा ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो केमिकल फ्री हो। अपने बालों के अनुसार शैंपू का चयन करें जिससे आपके बालों को आप हमेशा हेल्दी रख पाएंगे।

* टॉवल का रखें खास ध्यान :

हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि कर्ली बालों को वॉश करने के बाद कभी भी मोटे टॉवल का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि यह बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इससे आपके बाल टूटने लगते हैं इसके अलावा इसके इस्तेमाल की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। बता दें की मोटे टॉवल बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए बालों के लिए पतले टॉवल का इस्तेमाल करें।

* हेयर ब्रश :

आपको बता दें कि कर्ली बालों के लिए कभी भी हेयर ब्रश का इस्तेमाल ना करें। बल्कि कर्ली बालों के लिए आप हमेशा चौड़े मुंह वाली कंगी का इस्तेमाल करें। बालों को वॉश करने के बाद बालों के लिए ब्रश का इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है. इससे बाल टूट सकते हैं या डैमेज हो सकते हैं।

* हेयर स्टाइलिंग टूल्स का ना करें इस्तेमाल :

हेयर एक्सपर्ट के अनुसार कभी भी करले बालों के लिए हाई टेंपरेचर वाले हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें। क्योंकि इनका इस्तेमाल आपके बालों को बेजान बना देता है। इसलिए हाई टेंपेरचर वाले हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल से बचें।

* कलर का इस्तेमाल करने से बचें :

जब गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ रहा हो तो बालों के लिए कलर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. भूल कर भी गर्मियों के मौसम में बालों में ब्लीच या कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि कलर हार्ड होते हैं वो बालों की नमी को छीन लेते हैं. जिसकी वजह से आपके बाल डिहाइड्रेट और बेजान नजर आने लगते हैं।

 102 total views,  2 views today

Spread the love