Travel Tips: जयपुर कि ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो यहां पर इन फेमस मंदिर में जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगा बहुत सुकून !

Travel Tips: जयपुर कि ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो यहां पर इन फेमस मंदिर में जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगा बहुत सुकून !

आपको बता दे की पिंक सिटी या गुलाबी शहर के नाम से फेमस राजस्थान की राजधानी जयपुर एक ऐसी जगह है जहां पर हर कोई घूमने बहुत पसंद करता है। इस शहर की खूबसूरती यहां की संस्कृति है। यहां पर शाही झलक हो या फिर यहां के रंगीन बाजार लोगों को सभी कुछ बहुत पसंद आता है। बता दे जयपुर में घूमने के लिए भी कहीं खूबसूरत और शानदार जगह मौजूद है जो आपकी जयपुर ट्रिप को और भी शानदार बना देती है इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप जयपुर में ट्रेन से लेकर बस और प्लेन से भी आ जा सकते हैं यहां के लिए एयरलाइंस से नियमित उड़ान होती है। अगर आप भी जयपुर के टाइप का प्लान कर रहे हैं तो इस लेख को जरूर पड़ेगी कि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे यहां के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जो बहुत ही फेमस है इन मंदिरों में भी आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है इन मंदिरों के बारे में विस्तार से –

* गढ़ गणेश मंदिर :

आपने भी अक्सर नेहर का नाम जरूर सुना होगा बता दें कि जयपुर में प्रसिद्ध गढ़ गणेश मंदिर को नेहर के गणेश मंदिर के नाम से भी जाना जाता है यह जयपुर में अरावली पर्वतमाला पर मौजूद है यहां की खासियत यह है कि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर बिना सूंड के गणेश जी विराजमान है।

* बिड़ला मंदिर :

आपको बता दे की जयपुर का बिरला मंदिर सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है। पिंक सिटी में घूमने आने वाले लोगों को इस मंदिर में एक बार दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। दिन हो या रात इस मंदिर की खूबसूरती हर समय देखने लायक होती है आपको बता दें कि बिरला मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

* गलता जी मंदिर :

जयपुर के गलता जी मंदिर में जाकर आपको ना सिर्फ शांति महसूस होती है बल्कि यहां की खूबसूरती भी आपको मंत्र मुक्त कर देगी। बता दे कि बालाजी का यह मंदिर बहुत ही भव्य मंदिर है यहां का तालाब और कुंड यहां का आकर्षण का केंद्र है।

* शिला देवी माता मंदिर :

आपको बता दे की आस्था और इतिहास का संगम आमेर का शीला देवी मंदिर में आपके दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। इस मंदिर को बहुत ही चमत्कारी मंदिर भी माना जाता है यहां पर खास अवसर पर माता के दर्शन के लिए लंबी लाइन लगती है इसके अलावा यहां पर रोजाना भी काफी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

 181 total views,  4 views today

Spread the love