Travel Tips: तमिलनाडु की ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, ट्रिप होगी यादगार !

Travel Tips: तमिलनाडु की ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, ट्रिप होगी यादगार !

आपको बता दे कि तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जो आपको भारत की विविधता को करीब से देखने का मौका देता है। बता दे कि यह पर्व और दक्षिण में हिंद महासागर और पश्चिम में केरल तथा उत्तर पश्चिम में कर्नाटक और उत्तर में आंध्र प्रदेश से घिरा हुआ है। तमिलनाडु अपने मंदिरों और त्योहारों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। बता दे कि जो लोग तमिलनाडु घूमने के लिए जाते हैं उनको यहां पर घूमने और देखने के लिए काफी कुछ मिलता है बता दे कि तमिलनाडु में स्थित नागपट्टिनम भी घूमने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह है। ये जगह अपने प्राचीन मंदिरों, शांत समुद्र तटों और सांस्कृतिक विरासत के साथ एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है नागपट्टिनम की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

* डच फोर्ट :

अगर आप भी इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपको नागपट्टिनम घूमते समय डच फोर्ट भी एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक माना जाता है बता दे कि इस किले को 17वीं शताब्दी के दौरान डच ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था। यह किला नागपट्टिनम शहर और बंगाल की खाड़ी का मनोरम दृश्य भी प्रस्तुत करता है।

* नागपट्टिनम बीच :

अगर आप नागपट्टिनम में घूम रहे है तो आपको यहां पर नागपट्टिनम बीच को भी अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए। बता दें की अगर आप नागपट्टिनम घूमते हुए शांति का अहसास करना चाहते हैं तो ऐसे में नागपट्टिनम बीच घूमना आपके लिए बहुत ही बेस्ट विकल्प होगा। यहां पर सुनहरी रेत, पानी की लहरें और ताड़ के किनारे वाला समुद्र तट आपको इत्मीनान से चलने और पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन स्पॉट बनाता है। यहां पर घूमने समय आप यहां पर मिलने वाले डिलिशियस सी-फूड का स्वाद जरूर लें।

* सिक्कल सिंगारवेलन मंदिर :

आपको बता दें की अगर आप नागपट्टिनम में घूमते समय आध्यात्मिक शांति का एहसास करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सिक्कल सिंगारवेलन मंदिर जरूर जाना चाहिए। बता दें की आपकी नागपट्टिनम की यात्रा सिक्कल सिंगारवेलन मंदिर में भगवान मुरुगन का आशीर्वाद लिए बिना अधूरी है। ये भगवान मुरुगन को समर्पित यह प्राचीन मंदिर बेहद ही खास है। आप यहां पर स्कंद षष्ठी के वार्षिक उत्सव में भाग लें। इस उत्सव में भक्त बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं

* कोडिक्कराई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी :

बता दें की कोडिक्कराई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी एक ऐसी जगह है जहां पर आकर हर व्यक्ति को बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आप नागपट्टिनम में कोडिक्कराई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी घूमने की प्लॉनिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि 21.47 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में राजहंस, पेलिकन और पेंटेड स्टॉर्क सहित प्रवासी पक्षियों को देखने का अवसर आपको मिल सकता है। इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में मैंग्रोव वन, शांत बैकवाटर और प्राचीन समुद्र तट भी है।

 93 total views,  2 views today

Spread the love