• October 14, 2022

प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में Urfi Javed ने पहनी धागों से बनी ड्रेस, देखें VIDEO

प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में Urfi Javed ने पहनी धागों से बनी ड्रेस, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। अपने अनोखे स्टाइल से मशहूर हुईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने गुरुवार की शाम को अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन किया। वहां पपराजी भी मौजूद रहे। अब मौका इतना खास हो और उर्फी जावेद (Urfi Javed) कुछ अलग ना करें ऐसा कैसे हो सकता है। उन्होंने अपने आउटफिट से फिर से सभी को चौंकाया। उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बार धागे से बनी हुई रिवीलिंग ड्रेस पहनी जिस पर मोतियों से वर्क किया गया था। बेबी पिंक कलर की ड्रेस के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने मैचिंग लिपस्टिक लगाई। उन्होंने बालों का बन बनाया और एक साइड बालों को चेहरे पर खुला छोड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


वीडियो के बैकग्राउंड में हाय हाय ये मजबूरी गाना चल रहा है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का वीडियो देख उन्हें फैन्स बधाइयां देने लगे। सभी को लगा उनका जन्मदिन गुरुवार को ही है। लेटेस्ट पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि उनका बर्थडे 15 अक्टूबर को है लेकिन जिन लोगों ने उन्हें बधाइयां दी हैं उनका शुक्रिया।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का कोई वीडियो हो और उस पर ट्रोल ना किया जाए ऐसा शायद ही कभी हो। यूजर्स ने उनके कपड़ों को लेकर भद्दी टिप्पणियां कीं। एक यूजर ने लिखा, ‘मजबूरी तो दिख ही रही है। पैसा नहीं है।‘ एक यूजर ने कहा, ‘दिवाली की लाइट लपेट लिया क्या?’ एक कहते हैं, ‘अगला ड्रेस टेप से बनाना दीदी।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘ऐसे ऐसे कपड़े पहनती है लगता नागमणि लेकर ही मानेगी।‘

 417 total views,  2 views today

Spread the love