Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के नीचे भूलकर भी ना रखेंगे कीजिए, धन हानि होने का रहता है खतरा !

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के नीचे भूलकर भी ना रखेंगे कीजिए, धन हानि होने का रहता है खतरा !

मानव जीवन में वास्तु शास्त्र का बहुत ही महत्व होता है क्योंकि वास्तुशास्त्र में भी व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने पर जोर दिया गया है स्वास्थ्य शास्त्रों में बताया जाता है कि जिस घरों में साफ-सफाई के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है वहां पर मां लक्ष्मी स्वयं अपना निवास करती है लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा होने पर उस घर में हमेशा ग्रह कलेश होता रहता है और अलक्ष्मी का वास होता है। वास्तु शास्त्र में बेडरूम को लेकर भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है कहा जाता है कि बेडरूम में बेड के नीचे रखा हुआ सामान आपके जीवन में नकारात्मकता को बढ़ावा दे सकता है जिसकी वजह से पारिवारिक सदस्यों की तरक्की में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होने लगती है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिनको कभी भी पेड़ के नीचे रखने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि इनकी वजह से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते है विस्तार से –

* इलेक्ट्रॉनिक सामान :

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के बेडरूम में बेड के नीचे कभी भी किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है इसके साथ ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी प्रभावित होने लगती है और उसको नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

* कपड़ों की पोटली :

आपने देखा होगा कि अक्सर लोग घर में एक्स्ट्रा सामान पलंग के नीचे रख देते हैं कई बार परिवार के सदस्यों के फटे पुराने कपड़े भी पोटली बनाकर बेड के नीचे घुसा दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र में इसे ठीक नहीं बताया गया है कहा जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है इतना ही नहीं यह आपके घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न करती है जिसकी वजह से आपके घर की सुख शांति भी खत्म हो जाती है।

* झाड़ू :

वास्तु नियमों के अनुसार बताया जाता है कि पलंग के नीचे झाड़ू रखना शुभ नहीं माना जाता है कहा जाता है कि पलंग के नीचे झाड़ू रखने से परिवार के सदस्यों का मन और मस्तिष्क दोनों ही प्रभावित होने लगते हैं इसके साथ ही आर्थिक समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है तथा घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार रहने लगता है।

* शीशा, जूते चप्पल और तेल :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि पलंग के नीचे कभी भी सोना चांदी या अन्य किसी प्रकार की धातुओं की वस्तुएं भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है इसके अलावा किसी भी प्रकार का शीशा तेल या जूते चप्पल आदि रखने से भी बचें क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे बहुत ही अशुभ माना गया है।

 139 total views,  2 views today

Spread the love