• November 19, 2023

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों के बिस्तर के सामने कभी भी ना लगाएं ये चीजें, उठाने पड़ सकते है नुकसान !

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों के बिस्तर के सामने कभी भी ना लगाएं ये चीजें, उठाने पड़ सकते है नुकसान !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पढ़ाई में तेज हो और उनका करियर अच्छा बने। इसके लिए हर माता-पिता अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र बताता है कि बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने और उन्हें खुश रखने के लिए बेडरूम में कुछ चीजों का ठीक तरीके से होना बहुत जरूरी होता है। आई इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों के बेडरूम से जुड़े नियमो के बारे में विस्तार से –

* पश्चिम दिशा में हो बेडरूम :

सबसे पहले तो इस बात की जानकारी लेने की बच्चों का बेडरूम घर की पश्चिम दिशा में होना चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे बच्चों को आरामदायक और सुकून भरी नींद आती है और उनका स्वभाव भी चिड़चिड़ा नहीं होता है।

* पूर्व की ओर होना चाहिए दरवाजा :

आपको बता दे कि बच्चों के कमरे का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए जो हमेशा दक्षिणावर्त दिशा में खुलना चाहिए। बच्चों के कमरे के दरवाजे पर कभी भी कोई साइन बोर्ड या संकेत नहीं होना चाहिए इससे उनमें आक्रामकता और अहंकार बढ़ सकता है।

* बिस्तर के सामने नहीं होनी चाहिए ये चीज :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि अपने बच्चों के बिस्तर के सामने दरवाजा बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही कोई शीशा या खिड़की भी नहीं होनी चाहिए। इससे वे निद्रा की कमी के शिकार हो सकते हैं. जबकि शीशा नकारत्मकता के भाव पैदा कर देता है।

* बेड पश्चिम दिशा में लगाएं :

वास्तु के अनुसार बेडरूम में बच्चों का बेड हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाएं। इसी दिशा में शयनकक्ष शुभ माना जाता है.बेहतर स्वास्थ्य और सफलता के लिए बिस्तर को पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं।

* बच्चे के रूम में नहीं होने चाहिए गैजेट्स :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि बच्चों के कमरे में बहुत सारे गैजेट्स नहीं होने चाहिए क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तनाव और खतरनाक विकिरण उत्पन्न करते हैं जिसकी वजह से बच्चा एक चीज पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पता है।

 84 total views,  2 views today

Spread the love