- April 27, 2023
Vastu Tips: घर में आने वाली दरिद्रता और आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए करें ये काम !
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और वास्तु शास्त्र में झाड़ू का विशेष महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू ना सिर्फ हमारे घर की गंदगी और कूड़े कचरे को दूर करने का काम करती है बल्कि झाड़ू हमारे घर की दरिद्रता को दूर करने में मदद करती हैं वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कुछ नियम और उपायों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास बना रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में झाड़ू रखने के लिए सही तरीके और सही दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि झाड़ू को लेकर आपके द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियां आपके लिए बड़ी-बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं झाडू से जुड़े नियमों के बारे में जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए ताकि आपके घर में आने वाली दरिद्रता और आर्थिक समस्याएं दूर हो सके और आप सुखी जीवन बिता सकें। आइए जानते है –
* वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कई नियम के बारे में बताया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि झाड़ू लगाने का सही समय दिन के चार पहर होते है। इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार रात के चार पहर को झाड़ू लगाने के लिए अशुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि रात के चार पहर में झाड़ू लगाने से आपके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है और धन की देवी महालक्ष्मी नाराज होने लगती है जिसकी वजह से आपके घर में धन की आवक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में झाड़ू को हमेशा छिपाकर ही रखना चाहिए इस बात का ध्यान रखें कि झाड़ू पर किसी भी बाहरी सदस्य की नजर नहीं पढ़नी चाहिए।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि झाड़ू को हमेशा लेटा कर ही रखना चाहिए क्योंकि खड़ी झाड़ू रखने से मां अलक्ष्मी का आगमन होने लगता है। जिसकी वजह से आपके घर में दरिद्रता आने लगती हैं।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में टूटी हुई झाड़ू रखना शुभ होता है ऐसे में आप टूटी हुई झाड़ू को अपने घर से तुरंत हटा दे। वरना आपके घर में कई तरह के वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं।
* वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में झाड़ू को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा या फिर पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है।
259 total views, 2 views today