• August 3, 2022

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, इस टीम के खिलाफ पहली बार जीती टी20 सीरीज

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, इस टीम के खिलाफ पहली बार जीती टी20 सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क। जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश (Zimbabwe Vs Bangladesh) को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। जिम्बाब्वे ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। क्रेग एर्विन (Craig Ervine) के नेतृत्व वाली जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम कभी भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत सकी थी।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी।

 

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने सिर्फ 34 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। लिटन दास (Liton Das) 6 गेंद में 13 रन, परवेज 6 गेंद में 2 रन और विकेटकीपर अनामुल हक (Anamul Haque) 13 गेंद में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 27 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफिफ हुसैन (Afif Hossain) 27 गेंद में 39 रन बनाकर नाबादर रहे। मेंहदी हसन ने 17 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। विक्टर न्याउची (Victor Nyuchi) ने तीन और ब्रैड इवांस ने दो विकेट लिए।

 402 total views,  2 views today

Spread the love